दौसा. नीट 2020 में कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाले उड़ीसा के शोएब आफताब ने देशभर में पहली रैंक प्राप्त की है. वहीं देश की चौथी रैंक राजस्थान के होनहार विनीत शर्मा को प्राप्त हुई है. विनीत शर्मा दौसा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले हैं. नीट में राजस्थान टॉप करने वाले विनीत की मां सुमन शर्मा सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है, वहीं पिता अजय शर्मा लेखाकार हैं.
जैसे ही विनीत और उसके परिजनों को पता लगा कि विनीत ने देशभर में नीट में चौथा स्थान प्राप्त किया है, उसके घर में खुशी का माहौल हो गया और बधाई देने वालों का तांता लग गया. रिजल्ट के बाद से ही लोग मिठाई खिलाने के लिए विनीत के घर पहुंचे और माला पहनाकर बधाइयां दी. देश में चौथी रैंक प्राप्त करने वाले विनीत से जब बात की तो उन्होंने कहा कि वे 7 से 8 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करते थे और पढ़ाई के लिए इंटरनेट का भी उपयोग करते थे, लेकिन सोशल साइट से हमेशा दूर रहते थे.