दौसा.कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में उतरे कोराना योद्धाओं का ग्रामीणों ने गुलाल और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. इस वैश्विक महामारी से जनता को बचाने के लिए चिकित्सक और पुलिसकर्मी कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रही हैं.
ऐसे में जब मेहंदीपुर बालाजी पुलिस अपने थाना क्षेत्र के ग्राम मीणा सिमला में लोगों को लॉकडाउन की पालना करने के निर्देश देने के लिए पहुंची तो ग्रामीणों ने गुलाल पुष्प वर्षा कर कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया. वहीं राजस्थान पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
कोरोना योद्धाओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत पढ़ेंःअजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि राजस्थान पुलिस के जांबाज सिपाही इस समय में नववर्ष की भूमिका निभा रहे हैं. लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं, तो लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास भी कर रहे हैं. ऐसे में इन कोरोना वॉरियर्स का हौसला अफजाई और उनका सम्मान करना आम जनता का धर्म हैं. उसी की पालना करते हुए कोरोना सेनानियों के सम्मान में उनके ऊपर पुष्पवर्षा की गई है.
कोरोना योद्धाओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत वहीं क्षेत्र के सरपंच मौसम मीणा का कहना है कि कोरोना की जंग में हमारे सिपाही दिन-रात एक कर के मैदान में डटे हुए हैं. उन सिपाहियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनको सम्मानित करने के लिए सभी ग्रामीणों ने यह पहल की हैं. जिससे कि कोरोना वॉरियर्स को भी इस महामारी में यह महसूस हो कि जनता हर स्थिति में पुलिस का सहयोग करने के लिए तत्पर है.
पढ़ेंःअजमेरः प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों के बीच तकरार, तहसीलदार को निलंबित करने की मांग
इसी कारण शुक्रवार को मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस जब ग्राम मीणा सीमला में गस्त कर लोगों को सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन की पालना के निर्देश देने के लिए पहुंची, तो सभी ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा कर उनका हौसला अफजाई किया.