राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए दूसरी बार कलेक्टर से मिले ग्रामीण, नहीं हो रही कार्रवाई - dausa news

दौसा के पीलवा गांव में कुछ दंबगों की ओर से चारागाह की भूमि पर कब्जा किया गया है. जिसके कारण ग्रामीणों को अपने पशुओं को चराने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने दूसरी बार जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत दी है और भूमि को खाली करवाने की मांग की है.

rajasthan news, dausa news
चारागाह भूमि खाली करवाने के लिए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 10, 2020, 4:11 PM IST

दौसा.जिले के सिकराय उपखंड के पीलवा गांव के दर्जनों ग्रामीण सोमवार को एकत्रित होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. गांव के दबंगों की ओर से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण से परेशान होकर उन्होंने जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत दी.

चारागाह भूमि खाली करवाने के लिए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द अतिक्रमण भूमि को खाली करवाया जाए. लोगों का कहना है कि वो दूसरी बार जिला कलेक्टर से मिलने के लिए आए हैं. पूर्व में भी गांव के चारागाह में अतिक्रमण की समस्या को लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन तकरीबन 2 माह बीत जाने के बाद भी आज तक जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

गौरतलब है कि सिकराय के पीलवा गांव में चारागाह भूमि पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर उसमें फसल बोई हुई है, जिसके कारण ग्रामीणों कोअपने पशुओं को चराने के लिए खाली जमीन नहीं मिल रही है. पशुओं को चराने के लिए खाली जमीन नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को दूसरी बात जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भूमि खाली करवाने की मांग की.

पढ़ें-कभी गांव की पहचान रहा और आज खुद की ही पहचान को तरस रहा 'तालाब'

ग्रामीण रामस्वरूप मीणा ने बताया कि गांव के दबंगों ने चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है, उसमें बाजरे और अन्य फसलें बोई हुई है. ऐसे में चरागाह भूमि में किसी ग्रामीण के पशु चले जाते हैं तो दबंग उस पशु के साथ मारपीट करते हैं. वो पशु के मालिक के साथ भी मारपीट और गाली-गलौज करते हैं. जिसके चलते उन्होंने सोमवार को दूसरी बात जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण मुख्त चरागाह करवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details