राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ये 'दंडवत' भक्ति के लिए नहीं, रास्ता खुलवाने के लिए है...जानें पूरा मामला - आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग

दौसा में न्याय की मांग को लेकर भांवता गांव के लोग गुरुवार को कनक दंडवत लगाते हुए उप जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर नाराजगी जताते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद उप जिला अधिकारी ने ग्रामीणों को 3 दिन में रास्ता को खुलवाने का आश्वासन दिया है.

Villagers submitted memorandum, ग्रामीणों ने उप जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने उप जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 6, 2020, 6:15 PM IST

दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड के भवता गांव के लोगों ने बांदीकुई उप जिला कलेक्टर कार्यालय तक कनक दंडवत लगाते हुए उप जिला कलेक्टर पिंकी मीणा को ज्ञापन सौंपा. साथ ही गांव की तीन ढाणियों के बंद रास्ते को खुलवाने की मांग की.

ग्रामीणों ने उप जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन के माध्यम से भांवता के लोगों ने बताया कि पिछले तीन-चार माह से आम रास्ता बंद है. जिसके लिए पूर्व में भी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. जिसके चलते गुरुवार को फिर से आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय में कनक दंडवत देते हुए ग्रामीण महिला-पुरुष पहुंचे और ज्ञापन सौंपा.

पढ़ेंःHC में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी मामले में बहस पूरी

छाजू योगी ने बताया कि तीन ढाणियों का रास्ता गांव के ही लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण से अवरुद्ध है. ये ढाणियां लगभग 40 वर्ष से बसी हुई हैं, जिनका रास्ता कुछ लोगों ने तीन-चार माह से बंद कर दिया है. जिसके चलते ढाणी का आवागमन बंद हो गया है. उप जिला उपखंड अधिकारी पिंकी मीणा ने ग्रामीणों को 3 दिन में रास्ता को खुलवाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details