राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन...आंदोलन की चेतावनी - दौसा में ग्रामीणों का प्रदर्शन

दौसा में मंगलवार को जामा गांव के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं करता है, तो जिला कलेक्ट्रेट पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, Villagers protest over drinking water problem
पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 1, 2020, 4:40 PM IST

दौसा. जिले के निमाली ग्राम पंचायत के जामा गांव में ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को परेशान ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही.

पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

ग्रामीणों का कहना है कि 2 किलोमीटर दूर से पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है. ऐसे में पूरी दिनचर्या तो अस्त-व्यस्त हो ही रही है, बच्चों की पढ़ाई भी पूरी तरह डिस्टर्ब हो जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में जिला प्रशासन को अवगत करवाया, कई बार विभागीय अधिकारियों को भी लिखित शिकायत दी, लेकिन पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. ऐसे में यदि शासन पानी की समस्या का समाधान नहीं करता है, तो आगे जिला कलेक्ट्रेट पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढे़ं-पंचायती राज चुनाव-2020: तीसरे चरण में झोथरी व बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में मतदान के दौरान दिखा उत्साह

ग्रामीण ने बताया कि ढाणी में पानी पीने के लिए एकमात्र जल स्रोत हैंडपंप है, वह भी पिछले 1 साल से खराब पड़ा है. जिसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. जब भी खराब हैंडपंप की शिकायत की जाती है, तो विभाग का मिस्त्री आकर उसे सही करने का बहाना कर जाता है. ऐसे में अगर प्रशासन जल्द इस समस्या का समाधान नहीं करता है, तो जिला कलेक्ट्रेट पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details