दौसा. ग्राम पंचायत भवन को नई जगह बनाने से परेशान होकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिले के सिकराई उपखंड के गढ़ गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए बताया कि गढ़ में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरकारी भूमि में स्वास्थ्य केंद्र और कृषि केंद्र पहले से बने हुए हैं, उन्हीं के पास ही ग्राम पंचायत भवन बनाने के लिए पर्याप्त जमीन है, लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते ग्राम पंचायत के नए भवन को गांव से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर चरागाह भूमि में ले जाया जा रहा है, जो कि ग्रामीणों के आने-जाने के लिए समस्या पैदा करेगा.
ऐसे में पंचायत पर आने-जाने में लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा, जबकि ग्राम पंचायत भवन बनाने के लिए पंचायत मुख्यालय पर ही पर्याप्त भूमि हैं. ग्राम पंचायत गढ़ के उपसरपंच रामस्वरूप महावर ने बताया कि गढ़ ग्राम पंचायत का पुराना भवन जीण-क्षीण हो जाने के चलते नया भवन बनाए जाने का प्रस्ताव जारी किया है, लेकिन उसे राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते पुराने भवन स्थान पर नहीं बना कर नए स्थान पर ले जाया जा रहा है, जो कि गांव से तकरीबन 3 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है.