राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विद्युत लाइन की चपेट में आने से डंपर चालक की मौत, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

दौसा में करंट लगने से एक डंपर चालक की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं ग्रामीणों ने मुआवजे के आश्वसान के बाद ही शव को पुलिस को उठाने दिया.

Villagers protest in dausa, दौसा न्यूज
करंट लगने से डंपर चालक की मौत

By

Published : Aug 9, 2020, 9:52 AM IST

दौसा. जिले में बिजली के झूलते तार एक बार फिर मौत का कारण बन गए. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य में लगे एक डंपर रविवार को रास्ते से ऊपर होकर गुजर रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन स्पर्श हो गई. जिससे डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

करंट लगने से डंपर चालक की मौत

डंपर चालक नारायण मीणा की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और बिजली निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद नांगल राजावतान थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने मुआवजा और बिजली निगम के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे और शव को उठाने नहीं दिया. इस दौरान पुलिसकर्मी काफी देर तक ग्रामीणों से समझाइश करते रहे.

यह भी पढ़ें.दौसा: वन अधिकारी और खनन माफियाओं की सांठगांठ, नर्सरी में शराब पार्टी का Video Viral

घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण दिल्ली मुंबई-हाईवे निर्माण कंपनी से तत्काल मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. प्रशासन के घंटों समझाइश के बाद निर्माण कंपनी के कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को उठाया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details