राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने किया रास्ता रोककर प्रदर्शन

दौसा में सोमवार को कोलवा थाना क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने की मांग को लेकर रास्ता रोककर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार मामले में शिकायत की जा चुकी है, बावजूद इसके कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ.

dausa news, rajasthan news, दौसा न्यूज, राजस्थान न्यूज
अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने रोका रास्ता

By

Published : Jun 21, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 12:00 PM IST

दौसा. जिले में सोमवार को कोलवा थाना क्षेत्र में सुमेल कला गांव के ग्रामीणों ने अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ रास्ता रोककर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार थाने अवैध बजरी और पत्थर खनन की शिकायत की है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ समय के लिए यह बंद होता है और कुछ दिन बाद फिर से शुरू हो जाता है.

ग्रामीणों का कहना है कि बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव में तेज गति से वाहन लेकर निकलते हैं और फूहड़ता भरे गाने चलाते हैं. इस वजह से ग्रामीणों में गांव में खेलने वाले बच्चों के साथ दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है. जिसको लेकर कई बार कोलवा थाने में शिकायत दर्ज कराया गया. बावजूद इसके कोई स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है.

अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने रोका रास्ता

पढ़ें:दावत पड़ी महंगी: मेन्यू में बनवाए इतने पकवान कि दूल्हे सहित 20 लोगों की तबीयत बिगड़ी

जिसके चलते ग्रामीणों ने गांव में ही आने-जाने वाली ट्रैक्टरों का रास्ता रोककर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की ओर से रास्ता रोककर प्रदर्शन करने के बाद खनन माफिया बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव से बाहर खाली करके भाग निकले.

दौसा : पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी को बनाया बंधक

जिले में पानी की समस्या को लेकर आए दिन कहीं ना कहीं विवाद उत्पन्न होता है. जलदाय विभाग की ओर से पानी की पूरी आपूर्ति नहीं होने से शहरी क्षेत्र के साथ अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी पानी नहीं मिलने से परेशान हैं. ऐसे में पानी की समस्या से परेशान गुस्साए ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी को आईटी केंद्र में बंधक बना लिया.

Last Updated : Jun 25, 2021, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details