दौसा. जिले में सोमवार को कोलवा थाना क्षेत्र में सुमेल कला गांव के ग्रामीणों ने अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ रास्ता रोककर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार थाने अवैध बजरी और पत्थर खनन की शिकायत की है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ समय के लिए यह बंद होता है और कुछ दिन बाद फिर से शुरू हो जाता है.
ग्रामीणों का कहना है कि बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव में तेज गति से वाहन लेकर निकलते हैं और फूहड़ता भरे गाने चलाते हैं. इस वजह से ग्रामीणों में गांव में खेलने वाले बच्चों के साथ दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है. जिसको लेकर कई बार कोलवा थाने में शिकायत दर्ज कराया गया. बावजूद इसके कोई स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है.
पढ़ें:दावत पड़ी महंगी: मेन्यू में बनवाए इतने पकवान कि दूल्हे सहित 20 लोगों की तबीयत बिगड़ी