दौसा. जिले में जल संकट गहराया हुआ है. ऐसे में जिले के लोग पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ आए दिन प्रदर्शन करते रहते हैं, जिसके चलते बुधवार को भी जिले के बांदीकुई उपखंड के बढ़िया कला गांव में लोगों ने पानी नहीं मिलने से जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया है. बांदीकुई उपखंड के बड़ियाल कला उप तहसील मुख्यालय पर कई दिनों से चली आ रही पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. जहां पेयजल समस्या से त्रस्त ग्रामीण महिला-पुरुषों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के पंप हाउस के बाहर नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया है.
कस्बे में पानी की सुविधा के लिए नल योजना स्वीकृत है, लेकिन काफी समय से पानी की समस्या चली आ रही है. करीब एक सप्ताह से तो पानी की सप्लाई ठप है. छह दिन के बाद सोमवार को आपूर्ति हुई तो वह भी मात्र पांच मिनट को भी यही हाल रहा. ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में पानी की समस्या सभी वार्डों में हैं. ग्रामीण कैलाश चंद जैन ने बताया कि कस्बे में पानी की सप्लाई आए दिन बाधित रहती है. कोई सुनने वाला नहीं है. ऊंचाई पर बसे जैन, मिश्र सहित अन्य मोहल्लों के कई घरों में काफी समय से पानी की बूंद तक नहीं पहुंच रही है.