राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - दौसा में युवक की हत्या

दौसा में बीते दिनों एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद ग्रामीण लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. ऐसे में अब तक कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को एक बार फिर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताते हुए धरने पर बैठ गए.

ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर धरना, Villagers protest at collectorate in dausa
दौसा में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 1, 2021, 3:15 PM IST

दौसा.हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट पर धरना दिया. जहां जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के खवाराव जी में पिछले दिनों एक युवक महेंद्र गुर्जर की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने उसके एक साथी पर हत्या का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की थी.

दौसा में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जिसके बाद अब तक कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को एक बार फिर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों का आरोप है कि 16 फरवरी को मृतक युवक महेंद्र को एक साथी ने उसे फोन करके शादी में जाने के लिए बुलाया था, जिसके बाद उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार करते हुए उसकी हत्या कर दी. जिसे घायल अवस्था में एसएमएस अस्पताल जयपुर भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि उसका एक्सीडेंट नहीं हुआ, बल्कि उसकी हत्या की गई है. इस मामले में थाने में नामजद एफआईआर करवाने के बाद भी पुलिस पूरे मामले में लीपापोती करती नजर आ रही है. पूर्व में 20 फरवरी को धरना दिया गया था तब पुलिस ने 3 दिन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज से 9 दिन निकल जाने के बाद भी पुलिस दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही.

पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन का तृतीय चरण शुरू, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री गिरिजा व्यास ने लगाई कोरोना वैक्सीन

जिसके चलते ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्राम पंचायत के सरपंच गुलाब चंद शर्मा ने बताया कि हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पूरी ग्राम पंचायत के लोगों में आक्रोश है. जिसके चलते पूरी ग्राम पंचायत के लोग यहां धरने पर बैठे है और जब तक दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details