दौसा.हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट पर धरना दिया. जहां जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के खवाराव जी में पिछले दिनों एक युवक महेंद्र गुर्जर की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने उसके एक साथी पर हत्या का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की थी.
जिसके बाद अब तक कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को एक बार फिर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों का आरोप है कि 16 फरवरी को मृतक युवक महेंद्र को एक साथी ने उसे फोन करके शादी में जाने के लिए बुलाया था, जिसके बाद उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार करते हुए उसकी हत्या कर दी. जिसे घायल अवस्था में एसएमएस अस्पताल जयपुर भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.