दौसा. बढ़ती गर्मी के कारण जिले में पानी की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है हालांकि इस बढ़ती समस्या को लेकर प्रशासन इस ओर कोई ध्यान देता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में ग्रामीण प्रशासन की इस पानी की समस्या को लेकर की जा रही नजरअंदाजगी से परेशान हैं जिसके चलते ग्रामीणों का गुस्सा प्रशासन के खिलाफ फूटता जा रहा है.
बांदीकुई उपखंड के अन्तवाड़ा गांव में व्याप्त पानी की समस्या को लेकर को महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा, गुस्साई महिलाओं ने हाथों में पानी के खाली बर्तन लहरा कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया.
ग्रामीण महिला फूली देवी ने बताया कि ढाणी में एक भी सरकारी जल स्रोत नहीं है जबकि ग्रामपंचायत की ओर से प्रशासन और जलदाय विभाग को कई बार अवगत करा दिया गया है, जिसके बावजूद प्रशासन ने अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया है. अन्तवाड़ा की ढाणी में भी लगभग 500 लोग रहते हैं और 200 मवेशियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.