राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी से बचाने के लिए ग्रामीणों ने किया 31 किलो घी से हवन - havan in dausa

कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग भगवान की शरण में पहुंच गए. लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन से परेशान लोगों ने अब कोराना महामारी से बचने के लिए भगवान से गुहार लगाई है. इस संकट की घड़ी में अब ग्रामीणों को संकट मोचन हनुमान याद आ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने 31 किलो घी का हवन करके कोरोना से बचाने की प्रार्थना की है.

dausa news  lockdown newss  havan in dausa  corona viras period
कोरोना से बचने के लिए हवन

By

Published : May 12, 2020, 4:16 PM IST

दौसा. इन दिनों पूरे देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण का संकट छाया हुआ है, जिसको लेकर देश का हर शख्स परेशान है. पिछले डेढ़ माह से अधिक समय से लॉकडाउन चल रहा है, काम धंधे रोजगार पूरी तरह ठप हैं. बावजूद इसके कोरोना संकट का कोई समाधान नजर नहीं आ रहा. ऐसे में अब लोगों को भगवान का रास्ता नजर आने लगा है.

कोरोना से बचने के लिए हवन

लोग अब कोरोना से बचाने के लिए भगवान के दर पर पूजा अर्चना यज्ञ-हवन कर के कोरोना संकट से बचने की प्रार्थना कर रहे हैं. दौसा के मोरोली गांव के लोगों ने एक दूसरे का सहयोग करते हुए अपने गांव से थोड़ा-थोड़ा घी एकत्रित किया. इस तरह कुल 31 किलो घी एकत्रित हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर में हवन कर भगवान से इस देश को कोरोना संकट से बचाने की प्रार्थना की.

पढ़ेंःदौसा के ये युवा पिछले 46 दिनों से कर रहे आवारा जानवरों की सेवा

मोरोली निवासी राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि सभी ग्रामीणों से थोड़ा-थोड़ा घी मांगकर 31 किलो घी एकत्रित किया. इसके बादा मंगलवार को कर्मकांड विधि विधान के साथ में हवन व पूजा अर्चना कर हनुमान जी से प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि भगवान हमारे देश को इस कोरोना जैसी महामारी से बचाए. इस दौरान ग्रामीण पूजा और यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने मास्क भी लगा रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details