राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन व हाईवे निर्माण कंपनी पर ग्रामीणों ने किया पथराव - अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला

नेशनल हाईवे निर्माण के लिए अवाप्त भूमि से अतिक्रमण हटाने गए पुलिस प्रशासन व हाईवे कंपनी की टीम पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया. जमीन व फसल बचाने के लिए महिलाओं ने पेड़ पर फंदा लगाकर सुसाइड करने की धमकी दे दी. वहीं पुलिस ने इस मामले में 4-5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

stone pelt in police in dausa, stone pelt on highway team
अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन व हाईवे निर्माण कंपनी पर ग्रामीणों ने किया पथराव

By

Published : Feb 26, 2021, 3:16 PM IST

दौसा. जिले में अतिक्रमण हटाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन और नेशनल हाईवे कंपनी पर जमकर पथराव किया. वहीं महिलाओं ने पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड करने की धमकी भी दे दी. मामला जिले के बांदीकुई उपखंड के भोजवाड़ा धनावड़ गांव का है, जहां नेशनल हाईवे निर्माण में आवप्त भूमि से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन व नेशनल हाईवे कंपनी की टीम पहुंची थी.

अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन व हाईवे निर्माण कंपनी पर ग्रामीणों ने किया पथराव

अतिक्रमण हटाने के दौरान महिलाओं ने अपनी जमीन व खड़ी फसल बचाने के लिए पेड़ से फंदा लगाकर प्रशासन को सुसाइड करने की धमकी दे दी. तकरीबन आधा दर्जन महिलाओं ने खेत के बीच में पेड़ के फंदा लगाकर गले में फंदा लगा लिया और प्रशासन को अतिक्रमण हटाने पर सुसाइड करने की धमकी दे दी. महिलाओं का कहना है कि हमने लाखों रुपए की लागत से अपनी फसल तैयार की है. ऐसे में अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन खड़ी फसल को नष्ट करने पर तुला हुआ है. यदि पूरी फसल नष्ट हो जाएगी तो हमारे बच्चे भूखे मर जाएंगे और बच्चों को पालना मुश्किल हो जाएगा.

पढ़ें-चूरू: आग में झुलसी महिला का आरोप- पिता, भाई और मामा ने पेट्रोल डालकर जलाया

ग्रामीणों का कहना है कि हमें 1 महीने की मोहलत दी जाए और यदि नेशनल हाईवे कंपनी का प्रशासन द्वारा 1 महीने की मोहलत नहीं दी जाती है, तो हम पेड़ से लटककर सुसाइड कर लेंगे. इस दौरान प्रशासन की समझाइश व ग्रामीणों के बीच हुई गहमा गहमी में दोनों में टकराव हो गया. जिसमें ग्रामीणों ने प्रशासन व नेशनल हाईवे कंपनी के कर्मचारियों एवं वाहनों पर जमकर पथराव किया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4-5 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस प्रशासन बांदीकुईं उपखंड अधिकारी बांदीकुई पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details