दौसा. जिले में अतिक्रमण हटाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन और नेशनल हाईवे कंपनी पर जमकर पथराव किया. वहीं महिलाओं ने पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड करने की धमकी भी दे दी. मामला जिले के बांदीकुई उपखंड के भोजवाड़ा धनावड़ गांव का है, जहां नेशनल हाईवे निर्माण में आवप्त भूमि से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन व नेशनल हाईवे कंपनी की टीम पहुंची थी.
अतिक्रमण हटाने के दौरान महिलाओं ने अपनी जमीन व खड़ी फसल बचाने के लिए पेड़ से फंदा लगाकर प्रशासन को सुसाइड करने की धमकी दे दी. तकरीबन आधा दर्जन महिलाओं ने खेत के बीच में पेड़ के फंदा लगाकर गले में फंदा लगा लिया और प्रशासन को अतिक्रमण हटाने पर सुसाइड करने की धमकी दे दी. महिलाओं का कहना है कि हमने लाखों रुपए की लागत से अपनी फसल तैयार की है. ऐसे में अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन खड़ी फसल को नष्ट करने पर तुला हुआ है. यदि पूरी फसल नष्ट हो जाएगी तो हमारे बच्चे भूखे मर जाएंगे और बच्चों को पालना मुश्किल हो जाएगा.