राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन, फंस गए मंत्री - जाम में फंसे विश्वेंद्र सिंह

दौसा के सिकंदरा (Sikandra of Dausa) में बीकानेर-आगरा हाईवे (Bikaner-Agra Highway) पर जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम रखा, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 24, 2022, 2:27 PM IST

दौसा:दौसा के सिकंदरा (Sikandra of Dausa) में बीकानेर-आगरा हाईवे पर (Bikaner-Agra Highway) जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम रखा, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. असल में डाबर ढाणी में बारिश के चलते शुक्रवार देर शाम से ही जलभराव की स्थिति बनी हुई है. इससे स्थानीय ग्रामीणों को खासा दिक्कतें पेश आ रही है. जिसके विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए और हाईवे जाम कर प्रदर्शन किए. इस दौरान समय पर पुलिस के न पहुंचने से दैनिक यात्रियों को खासा दिक्कतें पेश आई. साथ ही जाम में कई वीवीआईपी वाहन और एंबुलेंस भी फंसी रही.

वहीं, जयपुर से भरतपुर जा रहे हैं जिला प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह (District Incharge Minister Vishvendra Singh) के वाहन को रोक प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध जताया. साथ ही उनसे इस समस्या से निजात दिलाने की भी मांग की. इधर, मंत्री के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए, जिसके बाद जाम खुल सका. मंत्री ने कहा कि वो इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कलेक्टर व एसपी से बात करेंगे. वहीं, एनएचआई के अधिकारी अन्य विभागों से मिलकर इस समस्या के निस्तारण की दिशा में काम करेंगे.

ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें - दौसा : सड़क हादसे में 1 की मौत और 1 गंभीर घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

गौरतलब है कि पिछले 5 साल से हाईवे पर जलभराव की समस्या बनी हुई है. एनएचआई और हाईवे टोल कंपनी के इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेने के कारण इसमें दर्जनों लोगों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है. पिछले साल यहां वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया गया था, लेकिन लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कारगर साबित नहीं हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details