राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में राशन वितरण में अनियमितता, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम

दौसा में मंगलवार को सिकराई विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने राशन डीलर के खिलाफ मनमानी के वितरण में अनियमितता को लेकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद ग्रामीणों की ओर से राशन डीलर के खिलाफ नाराजगी जताई गई है.

dausa news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, दौसा न्यूज
दौसा में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 22, 2020, 5:11 PM IST

दौसा:जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के टोरडा गांव में राशन सामग्री नहीं मिलने पर ग्रामीणों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद ग्रामीणों की ओर से राशन डीलर के खिलाफ नाराजगी जताई गई है. ग्रामीणों का कहना हैं कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 5 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिए जाते थे.

दौसा में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जिसके बाद कोरोना काल में सरकार की ओर से प्रति व्यक्ति को 10 किलो अनाज दिया जाना था. इसके बावजूद टोरडा के राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों को केवल 5 किलो गेहूं देकर ही टरका दिया जाता है. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से दाल और चना देने की व्यवस्था की गई थी लेकिन दौसा जिले के अनेक इलाकों में इसे क्रियान्वित नहीं किया गया है.

बता दें कि कोरोना काल में राजस्थान सरकार ने नि:शुल्क राशन सामग्री देने की व्यवस्था की थी. साथ ही केंद्र सरकार ने 5 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति व दाल, चना देने की व्यवस्था की थी लेकिन राशन डीलरों की मनमानी से धरातल पर लोगों को इस योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया.

पढ़ें:Special : कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं का आलम, पीने को गंदा पानी...समय पर नहीं मिलता भोजन

जिसके चलते लोग राशन डीलरों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को भी जिले के सिकराई विधानसभा क्षेत्र के टोरडा गांव के लोगों ने राशन डीलर के खिलाफ मनमानी के वितरण में अनियमितता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details