राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: ग्रामीणों ने फिर की बिजली निगम कर्मचारियों के साथ की मारपीट

दौसा जिले में एक बार फिर बकाया बिल की राशि के लिए गांव गए बिजली निगम के 4 कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी. सूचना मिलने पर कालवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारो कर्मचारियों को थाने लेकर आई. इसके बाद ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया.

assault on electricity workers, case of assault in Dausa
ग्रामीणों ने फिर की बिजली निगम कर्मचारियों के साथ की मारपीट

By

Published : Jan 22, 2021, 7:34 PM IST

दौसा. जिले में एक बार फिर बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बिजली निगम के कर्मचारी बकाया बिल की राशि के लिए ग्रामीणों के पास गए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट मारपीट की. जिले में एक बार फिर बिजली निगम की टीम पर हमला हुआ है.

ग्रामीणों ने फिर की बिजली निगम कर्मचारियों के साथ की मारपीट

दरअसल दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के खोर्रा गांव में बिजली निगम की टीम बकाया बिल की वसूली करने के लिए गई थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी. ग्रामीणों ने बिजली निगम के 4 कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. घटना की सूचना मिलने के बाद कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों बिजली कर्मचारियों को थाने में लाया गया. इसके बाद कर्मचारियों ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने राजकार्य में बाधा और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि कल भी मानपुर में ग्रामीणों ने बिजली निगम की टीम पर हमला किया था. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पूर्व में बिजली निगम का एक लाइनमैन ग्रामीणों के पास गया था, उसने निगम का बकाया बिल जमा करवाने के लिए कहा. जिस पर ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट कर दी. उसने फोन करके विभाग के अन्य कर्मचारियों को सूचना दी.

पढ़ें-जुआ पकड़ने गई पुलिस पर पथराव... 3 घायल

सूचना पर बिजली विभाग के तीन अन्य लाइनमैन घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने चारों कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही कोलवा पुलिस मौके पर पहुंची. निगम के कर्मचारियों को थाना ले कर आए. उसके बाद निगम कर्मचारियों ने ग्रामीणों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details