दौसा.सिकराय उपखंड के कालवन गांव के ग्रामीण एक बार फिर से धरने पर बैठ गए हैं. प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और कार्रवाई की मांग करने वाले लोगों सहित सरपंच को पुलिस द्वारा धमकाया जाने से आक्रोशित ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में अवैध खनन और चरागाह भूमि पर अतिक्रमण से परेशान होकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. इसमें पुलिस, प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त टीम के साथ यह समझौता हुआ था कि 3 दिन में खनन की लीज की पैमाइश कर दी जाएगी और अवैध रूप से किए जा रहे खनन को रुकवा कर चरागाह अतिक्रमण को भी हटा दिया जाएगा.
वहीं दिया गया समय समाप्त होने के बावजूद भी पुलिस खनन माफियाओं से मिलती हुई सरपंच को धमकी दे रही है. इसके चलते गुस्साए ग्रामीण एक बार फिर से गीजगढ़ कालवान रोड पर गड्ढे खोदकर धरने पर बैठ गए. वहीं कालवान सरपंच मीरा देवी ने बताया कि बुधवार शाम को चार पुलिसकर्मी उनके घर पर आकर खनन माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की मांग को लेकर उन्हें धमकाने लगे, जिस बात से नाराज ग्रामीण एक बार फिर से धरने पर बैठे हैं.