दौसा. जेएनयू में छात्रों पर हॉस्टल में घुसकर किए गए हमले को लेकर मंगलवार को दौसा पंडित नवल किशोर शर्मा महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध जताया है. कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के गेट पर एकत्रित होकर वामपंथियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही छात्रों ने विद्यार्थी परिषद के झंडे और बैनर तख्तियां लेकर वामपंथी विरोधी नारे भी लगाए.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री मनीष शर्मा ने बताया कि जिस तरह वामपंथियों ने जेएनयू के हॉस्टल में घुसकर विद्यार्थियों के साथ मारपीट की हैं. जिसमें विद्यार्थी परिषद के छात्रसंघ पदाधिकारी के पैर में चोट आई है और कई छात्राएं चोटिल हुई है. इसको लेकर विद्यार्थी परिषद कड़ा विरोध करता है और जल्द ही सरकार से उन असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग करता है.