राजस्थान

rajasthan

दौसा: वन अधिकारी और खनन माफियाओं की सांठगांठ, नर्सरी में शराब पार्टी का Video Viral

By

Published : Aug 8, 2020, 6:33 PM IST

दौसा में वन विभाग की बाणगंगा नर्सरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग रात के अंधेरे में शराब पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं.

दौसा वन विभाग  सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो  खनन माफिया  नर्सरी में शराब पार्टी  dausa news  liquor party  dausa forest department  viral video on social media  mining mafia  wine party in nursery
खनन माफियाओं के साथ नर्सरी में शराब पार्टी

दौसा.जिले में शुक्रवार की रात का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग रात के अंधेरे में शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि यह वीडियो वन विभाग की बाणगंगा नर्सरी का है.

दरअसल, दौसा रेंजर बबलू राम मीणा ने कुंडल नाका के फॉरेस्टर लोकेन्द्र गुर्जर को फोन करके कहा कि शाम के समय वन विभाग के और प्रशासन के अधिकारी कुंडल नाके के अधीन आने वाली बाण गंगा नर्सरी में आएंगे. ऐसे में कुर्सी टेबल के इंतजाम रखना. जब उच्च अधिकारियों के आने की सूचना मिली तो फॉरेस्टर ने कुर्सी टेबल की व्यवस्था कर दी, लेकिन जैसे ही शाम ढली और अंधेरा हुआ तो वहां वन विभाग के आला अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी तो नहीं पहुंचे. लेकिन खुद रेंजर बबलू राम मीणा और सदर नाके के फॉरेस्टर रामजी लाल मीणा पहुंचे. उनके साथ खनन कार्यों में लिप्त व्यक्ति जगराम मीणा भी साथ था. तीनों शराब की बोतल लेकर वहां पहुंचे और उच्च अधिकारियों के लिए सजाई गई टेबल कुर्सी पर दारू पार्टी शुरू कर दी.

खनन माफियाओं के साथ नर्सरी में शराब पार्टी

यह भी पढ़ेंःडूंगरपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख की शराब के साथ 2 गिरफ्तार

ऐसे में जैसे ही फॉरेस्टर लोकेन्द्र गुर्जर को इस बात की जानकारी हुई तो जो टेबल कुर्सी, अधिकारियों की अगवानी के लिए लाई गई थी. उन टेबल कुर्सियों पर रेंजर और फॉरेस्टर के द्वारा शराब पार्टी की जा रही है. इस पर भी मौके पर पहुंचे और सवाल-जवाब किए, साथ ही वीडियो भी बनाया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.

ऐसे में अपने पद का दुरुपयोग कर अधीनस्थ अधिकारियों से टेबल कुर्सी की व्यवस्था करके दारू पार्टी सजाने वाले रेंजर बबलू राम मीणा पर वन विभाग कब व कैसी कार्रवाई करता है. यह तो आने वाला समय बताएगा. लेकिन इस तरह सरकारी जगहों पर दारू पार्टी होना, किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं ठहराया जा सकता. इस मामले में जब एएफओ पीयूष शर्मा से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details