दौसा.कोतवाली थाना क्षेत्र की गोपाल विहार कॉलोनी में 10 मार्च शिवरात्रि के दिन चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाया था, जिसमें एक मकान में लाखों की चोरी हुई थी. इसमें गहने, एलईडी और नगदी पर हाथ साफ किया था. वहीं दूसरे मकान से बर्तन और अन्य सामान चोरी हुआ था, जिसकी कोतवाली थाने में रिपोर्ट कराई गई थी. ऐसे में पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेजा है.
एएसआई भगवान सिंह ने बताया, आरोपी विक्की पुत्र राम सिंह गुजराती ने एलईडी टीवी सहित अन्य सामान चोरी की वारदात कबूल की है, जिसमें एलईडी टीवी अपराधी के पास होना बताया गया है. अन्य सामान और आरोपियों के बारे में पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है.