दौसा.जिले भर में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 9 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर युवा पीढ़ी को गांधी जी के जीवन के बारे में बताया जाएगा. जिसके तहत 9 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस अगस्त क्रांति सप्ताह में कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के निर्देश पर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जिले के समस्त ब्लॉक स्तर और उपखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.
वहीं, रविवार को जिला मुख्यालय के रामकरण जोशी उच्च माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गांधी के जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा रहे. जिन्होंने गांधी जी के भारत छोड़ो आंदोलन पर विचार प्रकट करते हुए गांधी जी के जीवन से जुड़ी विभिन्न बातों से लोगों को रूबरू करवाया.