राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Brajesh Pathak in Dausa : यूपी डिप्टी सीएम ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन, मायावती के आरोपों पर दिया ये जवाब - ETV Bharat Rajasthan News

यूपी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार को राजस्थान के दौसा पहुंचे. यहां उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन कर (Mehandipur Balaji in Dausa of Rajasthan) देश और प्रदेश में अमन-चैन की दुआ मांगी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलती है.

UP Deputy CM Brajesh Pathak
दौसा में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम

By

Published : May 19, 2022, 7:23 PM IST

दौसा. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को दौसा (UP Deputy CM Brajesh Pathak in Dausa) पहुंचे और बालाजी महाराज की नयनाराम झांकी के पत्नी सहित दर्शन किए. मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन कर उन्होंने देश-प्रदेश में अमन-चैन की दुआ मांगी. बालाजी मंदिर ट्रस्ट सचिव ने डिप्टी सीएम को मोदक की प्रसादी भेंट की.

बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमलोगों ने आज प्रभु बालाजी के दर्शन किए हैं. उत्तर प्रदेश के विकास के लिए व संपन्नता के लिए (Brajesh Pathak Visited Mehandipur Balaji in Dausa) आशीर्वाद लिया है. ज्ञानवापी मामले को लेकर कहा कि माननीय न्यायालय का जो भी फैसला होगा वह मान्य होगा.

दौसा में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम

मायावती के लगाए आरोपों पर कही ये बात : बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहै कि देश में निरंतर बढ़ रही गरीबी, बेरोजगारी व आसमान छू रही महंगाई से त्रस्त जनता का ध्यान हटाने के लिए बीजेपी और इनके सहयोगी संगठन चुन-चुनकर व खासकर यहां के धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं. यह किसी से छिपा नहीं है और इससे यहां कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं. मायावती के इन आरोपों पर जवाब देते यूपी डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसे अनर्गल आरोप समाज में चलते रहते हैं. भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलती है और प्रदेश के विकास के लिए काम करती है.

पढ़ें :दौसा : बालाजी मंदिर बंद होने के बाद भी आ रहे श्रद्धालु, ग्रामीणों में कोरोना फैलने का डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details