राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस अपने ही पदाधिकारियों को नहीं दिला पा रही न्याय...उमाशंकर बानियाना की कार में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर - दौसा न्यूज

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी कांग्रेस अपने ही पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं दिलवा पा रही है. दौसा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना के घर पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसको लेकर बनियाना दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है.

दौसा न्यूज, dausa news

By

Published : Sep 16, 2019, 8:38 PM IST

दौसा. जिला मुख्यालय पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना के घर पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने 11 सितंबर को हमला कर उनकी गाड़ी को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. जिसको लेकर बनियाना दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन पुलिस को अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा है. जिसके चलते उमाशंकर बनियाना सोमवार को भी दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान को ज्ञापन देकर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की.

कांग्रेस सरकार में कोंग्रेसियों को नहीं मिल रहा न्याय

मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान ने बताया कि 11 सितंबर को कांग्रेस की मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना की गाड़ी के साथ अज्ञात लोगों तोड़फोड़ कर दी थी. वहीं सोमवार बीती रात भी जिला चिकित्सालय में कार्यरत एक चिकित्सक के घर पर खड़ी गाड़ी पर हमला कर उसको भी कुछ बदमाशों ने तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पढ़ेंः घबराने की जरूरत नहीं, यह असम-बिहार जैसी बाढ़ नहीं : गहलोत

वहीं मामले को लेकर उमाशंकर बनियाना का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी प्रशासन कांग्रेस के पदाधिकारियों को न्याय दिलाने में असमर्थ नजर आ रहा है. 5 दिन पहले हुई घटना को लेकर पुलिस को अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा, ऐसे में आम आदमी को प्रशासन कैसे न्याय दिलाएगा.

पढ़ें: लोकसभा स्पीकर ने नाव से किया बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा, कहा- एक व्यक्ति एक परिवार योजना से करेंगे बाढ़ पीड़ितों की मदद
गौरतलब है कि 11 सितंबर को कांग्रेस मीडिया प्रभारी की गाड़ी के साथ अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी थी. वहीं सोमवार रात जिला चिकित्सालय में कार्यरत एक चिकित्सक राकेश शर्मा की गाड़ी पर भी अज्ञात बदमाशों ने हमला कर उसमें भी तोड़फोड़ कर दी थी. लेकिन पुलिस को अभी तक किसी भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details