राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में पर्यावरण संरक्षण के लिए अनूठी पहल - राजस्थान

दौसा जिले में पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने अभिनव पहल शुरू की. अभिनव पहल का नाम एक छात्र, एक वृक्ष, एक उम्मीद, रखा गया है. जिले में पौधरोपण को बढावा देने के लिए यह अनुठे कदम उठाया गया है.

छात्रा पौधा लगाते हुए

By

Published : Jul 3, 2019, 2:56 PM IST

दौसा.जिले में पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने अभिनव पहल शुरू की है. यह पहल एक छात्र, एक वृक्ष, एक उम्मीद, है. जिससे की जिले में पौधरोपण को और उसके पालन पोषण को बढ़ावा मिल सके. एसडीएम की देखरेख में मंगलवार को शहर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में इस पहल का शुभारंभ किया गया.

पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला कलक्टर की अभिनव पहल

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में घटती हुई पेड़ों की संख्या और बारिश की कमी को देखते हुए पौधरोपण को बढ़ावा देना अति आवश्यक है. जिसके तहत उन्होंने एक छात्र, एक वृक्ष, एक उम्मीद शीर्षक के साथ यह पहल शुरू की है. इसमें सभी विद्यालयों के बालक एक-एक पौधा लगाएंगे. छात्र जब तक उस विद्यालय में पढ़ेंगे तब तक विद्यालय में उस पौधे की देखरेख संरक्षण के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उस बालक की रहेगी. जिले में पौधरोपण को बढ़ावा मिलेगा और बालकों में भी जिम्मेदारी की भावना का एहसास होगा. बच्चों द्वारा लगाए गए पौधे के गमले पर उसी बच्चे का नाम लिखी हुई तख्तियां भी लगी होगी. कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि इसको लेकर उपखंड मुख्यालय पर सभी विद्यालयों में बाल सभा के साथ पौधरोपण के कार्यक्रम का भी शुभारंभ कर दिया गया है. धीरे-धीरे पूरे जिले में पौधरोपण करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details