दौसा. सांसद जसकौर मीणा को यूनिसेफ ने सम्मानित किया है. यूनिसेफ इंडिया संस्था ने दौसा सांसद जसकौर मीणा को स्कूली शिक्षा बच्चों की सुरक्षा और किशोरियों के पालन पोषण के मामलों में बेहतरीन कार्य करने पर अवार्ड से सम्मानित किया.
यूनिसेफ के अनुसार सांसद जसकौर मीणा ने 7 बहस और 9 सवालों के माध्यम से बच्चों की शिक्षा सुरक्षा पोषण आदि मुद्दों को अच्छे से संसद में उठाया. यूनिसेफ ने इस कैटेगरी में देश के सांसदों में से दौसा सांसद को सर्वश्रेष्ठ मानकर पीजीसी, बच्चों के लिए सांसदों का समूह अवार्ड से दौसा सांसद जसकौर मीणा को नवाजा है.
यह भी पढ़ेंः31 अक्टूबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, सिलेबस भी किया जाएगा कम, 15 अक्टूबर को शिक्षकों का होगा वर्चुअल सम्मान
हालांकि जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण सांसद जसकौर मीणा दिल्ली में आयोजित हुए सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो पाई. अवार्ड मिलने के बाद सांसद ने बताया कि यूनिसेफ इंडिया का धन्यवाद देती है कि उन्होंने प्रयासों को पहचानते हुए सम्मान दिया. उनका उद्देश्य बालिका शिक्षा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा है. संसद में उनकी आवाज बालिकाओं और महिलाओं की आवाज बन पाई ये उनके लिए सौभाग्य है और गौरव की बात है.