राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: मानव से पहले 'मानवता' को मार रहा है CORONA, दम तोड़ते बुजुर्ग की किसी ने नहीं की मदद - Unconscious elderly died on the way

कोरोना का खौफ लोगों के जहन में इस तरह बस गया है कि अब कोई व्यक्ति किसी की मदद के लिए भी आगे नहीं आ रहा है. दौसा में मंगलवार को एक 70 वर्षीय बुजुर्ग जरूरी सामान लेने के लिए घर से निकला. लेकिन रास्ते में चक्कर आने से अचेत होकर सड़क पर ही गिर पड़ा. इस दौरान बुजुर्ग की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया. समय पर उपचार नहीं मिलने के चलते बुजुर्ग की मौत हो गई.

Unconscious elderly died on road in dausa, बेहोश बुजुर्ग की सड़क पर मौत
बेहोश बुजुर्ग की सड़क पर मौत

By

Published : Apr 7, 2020, 6:21 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 7:32 PM IST

दौसा.राजस्थान में जहां कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दौसा में लोगों के अंदर बसे कोरोना के डर ने एक बुजुर्ग को मौत की नींद सुला दिया. लॉकडाउन के दौरान घर से जरूरी सामान लेने गए बुजुर्ग को अचानक चक्कर आ गया और वो बेसुध होकर सड़क पर ही गिर पड़ा. ऐसे में बुजुर्ग की सुध लेने के लिए मौके पर कोई आगे नहीं आया. क्योंकि लोगों के अंदर कोरोना का डर इस कदर बस चुका था कि वो किसी के भी पास जाने से बच रहे हैं.

बेहोश बुजुर्ग की मदद को नहीं आया कोई, रास्ते में मौत

CORONA के 'भय' ने बदल दी इंसानियत की परिभाषा..

दरअसल, जिले के कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में मंगलवार को 70 वर्षीय बुजर्ग घर का जरूरी समान लेने के निकला था. लेकिन जब वह आटा लेकर वापस घर जा रहा था, तो रास्ते में अचानक चक्कर आने से बुजुर्ग बेहोश हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से उसे अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दौसा शहर के 22 वार्डों में कर्फ्यू लगाया हुआ है और बरकत स्टेच्यू पर कर्फ्यू प्वाइंट पर तैनात पुलिस के जवानों ने सूचना दी कि एक व्यक्ति हाथ में आटे का कट्टा लेकर पैदल जा रहा था. इसी दौरान वह अचानक सड़क पर गिर गया.

पढ़ें-CORONA को हराकर घर लौटा जोधपुर का उत्तमचंदानी परिवार, पड़ोसियों ने थाली बजाकर किया स्वागत

सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कोरोना कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई. लेकिन एंबुलेंस आने तक बुजुर्ग करीब 1 घंटे तक सड़क पर ही अचेत अवस्था में पड़ा रहा. इस दौरान पुलिस बार-बार स्वास्थ्य विभाग को सूचना देती रही. लेकिन बुजुर्ग को ना तो पुलिस ने हाथ लगाया ना ही किसी अन्य व्यक्ति ने. पुलिस के अनुसार मृतक बुजुर्ग हुसैन खान का कोरोना सैंपल लिया जा रहा है.

जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही उसका पोस्टमार्टम हो पाएगा. वहीं, मृतक के पड़ोसियों का कहना है कि मृतक व्यक्ति पशुओं के चारे का व्यापारी था. उसे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. लेकिन मंगलवार दोपहर को तेज धूप में 2 से 3 किलोमीटर पैदल चलने की वजह से उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया होगा. पड़ोसी साहिल खान ने कहा कि मृतक की आर्थिक स्थिति भी अच्छी थी. गौरतलब है कि बुजुर्ग व्यक्ति के आसपास के क्षेत्र में पिछले दिनों पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ऐसे में इस मौत के बाद प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. हालांकि अभी मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details