राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पावर बाइक और तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में गंवाई दो युवकों ने जान

दौसा जिले में भांडारोज की ओर तेज गति से बाइक पर जा रहे दो युवक हादसे का शिकार हो गए. बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. पढे़ं पूरी खबर...

Dausa latest hindi news, crime news dausa, दौसा की ताजा हिन्दी खबरें
Dausa latest hindi news, crime news dausa, दौसा की ताजा हिन्दी खबरें

By

Published : Dec 24, 2020, 10:23 AM IST

दौसा.तेज गति से बाइक चलाने की वजह से दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम दो युवक शहर से भांडारेज की ओर जा रहे थे. इस दौरान तेज गति होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सरस डेयरी के समीप डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

तेज रफ्तार में गंवाई दो युवकों ने जान

पढे़ंःशराब के नशे में भिड़े मजदूर, सिर पर वार से एक की मौत

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल महेश ने बताया कि बुधवार देर शाम सूचना मिली थी कि सरस डेयरी के समीप हाईवे पर कोई दुर्घटना हो गई जिसमें मौके पर जाकर देखा तो एक पावर बाइक सवार दो युवक गंभीर अवस्था में घायल पड़े थे.

पढे़ंःबारां घूस प्रकरण में तत्कालीन कलेक्टर इंद्र सिंह राव गिरफ्तार...1.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था PA

जांच अधिकारी ने बताया कि उनकी बाइक तेज गति से चलने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिन्हें अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. दोनों का शव अस्पताल मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी गई. मृतक ऋषि राज मीणा नाहर खोहरा का, दूसरा प्रेमराज मीणा देवनवाड़ा का निवासी था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details