दौसा.संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है और इस परीक्षा परिणाम में राजस्थान की प्रतिभाओं ने बाजी मारी है. राजस्थान के दौसा के खेड़ी रामला गांव की रहने वाली दो सगी बहनों ने सिविल सेवा की परीक्षा पास की है और भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ है. खेड़ी रामला गांव की रहने वाली अनामिका मीणा और अंजली मीणा दोनों सगी बहने हैं और दोनों ही तमिलनाडु कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रमेश चंद्र मीणा की बेटी है.
पढें-UPSC Result 2019 : जयपुर के शिशिर ने 50वीं रैंक हासिल कर बनाया कीर्तिमान
मंगलवार को जारी हुए परिणाम में अनामिका मीणा ने ऑल इंडिया में 116 रैंक प्राप्त की है. वहीं, अंजलि मीणा ने 494 वी रैंक प्राप्त की है. एक ही गांव की दो सगी बहनों का आईएएस में चयन होने पर गांव में खुशी का माहौल है और लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.
पढ़ें-IAS परीक्षा-2019: अजमेर की परी विश्नोई ने हासिल किया देश में 30वां स्थान
बताया जा रहा है कि आईएएस में चयन होने वाली दोनों बेटियां अपने पिता के साथ चेन्नई रहती है. बता दें कि 829 उम्मीदवारों का यूपीएससी की ओर से आयोजित आईएएस परीक्षा में चयन किया गया है, इसमें से 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से हैं, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एससी कैटेगरी से हैं. इनमें 182 उम्मीदवारों का रिजल्ट रिजर्व लिस्ट में रखा गया है. इनमें 91 जनरल, 71 ओबीसी, 8 एससी एसटी उमीदवार हैं. 11 उमीदवार ऐसे हैं. जिनका रिजल्ट होल्ड पर रखा गया है.