दौसा. फर्जी पुलिसकर्मी बन कर रुपए ऐंठने वाल एक आरोपी और उसका एक साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला को फर्जी थानेदार होने का होने की जानकारी देकर उससे महिला के परिचित के सहयोग से रुपए ठगने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी शुगन सिंह ने बताया कि शहर के गंगा विहार कॉलोनी निवासी हीरा देवी ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसकी पुत्रवधू अपने किसी रिश्तेदार के साथ घर से भाग गई जिसको काफी समय हो गया है.
पुत्रवधू को ढूंढने के लिए उसने अपने परिचित नाथूराम से बातचीत की तो नाथूराम ने उसे अपनी जानकारी पुलिस में होने की बात कही. अपने एक साथी गणेश से हीरा देवी को मिलवाया. गणेश का परिचय नांगल राजावतान थाने का थानेदार थानेदार होने का बताया. इस दौरान गणेश ने फर्जी थानेदार बन कर महिला से उसकी पुत्रवधू को ढूंढने के लिए 10 हजार रुपए लिए और दोनों वहां से फरार हो गए.