दौसा.बांदीकुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी एसीबी मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फर्जी एसीबी कर्मचारी बनकर और धमकाकर रुपए ठगने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. ऐसे में कार्रवाई करते हुए बुधवार को उनके दो और साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में पुलिस ने अब तक पर एसीबी बनकर चौथ वसूली के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, चार युवकों ने एक निजी हेल्थ सेंटर संचालक का वीडियो बनाकर कार्रवाई की धमकी दी और पैसे ठगकर फरार हो गए. ऐसे में गिरफ्तार युवकों द्वारा अब तक की गई वारदातों से धीरे-धीरे पर्दा उठने लगा है. पुलिस के अनुसार रामावतार सैनी निवासी रामेडी ढाणी नंदेरा ने एफआइआर दर्ज कराई है कि 6 अप्रैल को उसके पास फोन आया और जल्दी क्लीनिक पर पहुंचने के लिए कहा. वहां मौजूद युवक दीपक सैनी ने एक टेबलेट ली और इसका वीडियो बनाकर अपने दूसरे साथियों को क्लीनिक पर बुला लिया. जहां पहुंचे कार सवार विजेन्द्र गुर्जर, सुशील गुर्जर और सन्नी राजपूत ने स्वयं को एसीबी अधिकारी बताते हुए उसे पकड़कर बाहर ले गए.