दौसा. जिले के सांथा गांव में 21 जुलाई को दिनदहाड़े गोली मारकर हुई दुकानदार की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महुआ थाना क्षेत्र के सांथा गांव में यादराम मीणा की हत्या के आरोप में उसके ही चचेरे भाई मुख्य आरोपी रिंकू मीणा को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया था.
हत्या के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को विजय मीणा निवासी सांथा को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी रिंकू ने कई मामलों में वांटेड विजय मीणा से देसी कट्टा लिया था, जिसके चलते पुलिस ने हार्डकोर अपराधी विजय मीणा को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके ही साथी मनीष मीणा नामक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है.
पढ़ें-अलवर में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप, 3 के खिलाफ मामला दर्ज
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि सांथा में दुकानदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रिंकू मीणा के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो कि हार्डकोर अपराधी हैं. विभिन्न थानों में उनके ऊपर मुकदमें दर्ज हैं और उनसे आगे भी पूछताछ की जा रही है.
वहीं, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि महुआ में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो दिल्ली में डकैती की घटनाओं को अंजाम देकर सोने को महुआ में बेचा करता था. जिसके चलते दिल्ली पुलिस उसे महुआ लेकर आई थी. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया. दिल्ली पुलिस के निवेदन पर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया.