राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में विषाक्त भोजन से एक ही परिवार के दो बच्चियों की मौत, कुल 7 बीमार - दौसा जिला चिकित्सालय

फूड पॉइजनिंग से एक परिवार के दो सदस्यों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है. परिवार हरे मिर्च की चटनी के साथ मूंगफली और खाना खाकर सोया था. जिससे फूड पॉइजनिंग हो गई और परिवार सभी सदस्य बीमार हो गए, जिनमें दो बच्चियों की मौत हो गई.

फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के दो बच्चियों की मौत

By

Published : Aug 1, 2019, 11:31 AM IST

दौसा. जिले के टहला थाना क्षेत्र के गांव प्रेमपुरा में रहने वाले एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. जिनमें से दो बच्चियों की मौत हो गई और एक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है. परिवार के बाकी अन्य सदस्यों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है.

फूड पॉइजनिंग मामले को लेकर पीड़ित परिजन रमेश का कहना है कि परिवार के सभी लोग रात को घर में कच्ची मूंगफली के साथ हरे मिर्च की चटनी और खाना खाकर सोए थे. देर रात अचानक घर की बड़ी लड़की ने पेट दर्द की शिकायत की. कुछ समय बाद उसकी वहीं मौत हो गई. तभी एक-एक कर परिवार के सभी सदस्यों की तबियत बिगड़ने लगी. जिन्हें तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया.

दौसा में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के दो बच्चियों की मौत

पढ़ें-जयपुर में सड़क हादसों को कम करने मे जुटी पुलिस...काटे 800 से अधिक चालान

बता दें कि बड़ी लड़की की घर में मौत होने के बाद दूसरी लड़की को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. जहां उसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं एक लड़की की हालत गंभीर होने के चलते उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है. परिवार के बाकी सदस्यों का इलाज दौसा के जिला चिकित्सालय में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details