दौसा. जिले के टहला थाना क्षेत्र के गांव प्रेमपुरा में रहने वाले एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. जिनमें से दो बच्चियों की मौत हो गई और एक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है. परिवार के बाकी अन्य सदस्यों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है.
फूड पॉइजनिंग मामले को लेकर पीड़ित परिजन रमेश का कहना है कि परिवार के सभी लोग रात को घर में कच्ची मूंगफली के साथ हरे मिर्च की चटनी और खाना खाकर सोए थे. देर रात अचानक घर की बड़ी लड़की ने पेट दर्द की शिकायत की. कुछ समय बाद उसकी वहीं मौत हो गई. तभी एक-एक कर परिवार के सभी सदस्यों की तबियत बिगड़ने लगी. जिन्हें तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया.