दौसा.जिले की स्पेशल पुलिस टीम को अलग-अलग मामलों के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. डीएसटी प्रभारी अजीत सिंह बड़सर ने हार्डकोर बदमाश महेंद्र मीणा और उसके सहयोगी दयाराम को गिरफ्तार किया है.
दौसा में दो हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार डीएसटी प्रभारी अजीत सिंह बड़सर ने बताया कि हार्डकोर बदमाश महेंद्र मीणा और उसके सहयोगी दयाराम गुर्जर के खिलाफ दौसा और अलवर, जयपुर ग्रामीण सहित अन्य जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं. महेंद्र मीणा ने 18 मई 2020 को दौसा में पेट्रोल पंप लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था और कई वर्षों से फरार चल रहा था.
पढ़ें:पहले दोस्ती फिर ब्लैकमेलिंग: नाबालिग की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले UP निवासी 2 युवक गिरफ्तार
जिसपर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा, कारतूस और बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है. यह दोनों आरोपी हथियारों के साथ अपना सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर के लोगों को डरा कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे.
जानकारी अनुसार हार्डकोर अपराधी महेंद्र मीणा पर अलग-अलग थानों के 9 मुकदमें दर्ज हैं तो वहीं उसके सहयोगी दयाराम पर पांच मुकदमें दर्ज हैं. जिन्हें दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है जिसमें अन्य और भी खुलासे होने की उम्मीद है.
इंडियन ऑयल का लोगो लगाकर मिलावटी डीजल का परिवहन करते 4 गिरफ्तार
हनुमानगढ़ की पीलीबंगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी इंडियन ऑयल लोगो (Logo) का प्रयोग कर कैंटर में अवैध रूप से मिलावटी डीजल परिवहन करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार भी जब्त की है.