मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को जारी रिपोर्ट में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. प्राप्त जानकारी में जिले में चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से 82 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. बता दें कि, प्रशासनिक स्तर पर सरकार की एडवाइजरी का सख्ती से पालन नहीं कराए जाने व लोगों की लापरवाही के चलते आस्था धाम मेहंदीपुर बालाजी इलाके में भी कोरोना रोगियों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
जानकारी के अनुसार मेहंदीपुर बालाजी इलाके में कोरोना रोगियों की बढ़ती तादाद की संभावना के चलते हाल ही में चिकित्सा विभाग की तरफ से आस्था धाम मेहंदीपुर व बालाजी मोड़ पर रैंडम सैंपलिंग शुरू कर कस्बे के दुकानदार, फल, सब्जी विक्रेताओं सहित अन्य के करीब 62 सैंपल लिए गए थे. जिनमें से मंगलवार को दो जनों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव निकली है. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. चिकित्सक नवनीत बढ़ाया ने बताया कि, मंगलवार को भी मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र से 82 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. साथ ही लोगों को सरकार की एडवाइजरी का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.