दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक बोलेरो ने बाइक सवार दो भाइयों को चपेट में ले लिया. हादसा मानपुर थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर स्थित संवास कट के पास हुआ. हादसे में एक भाई की मौत हो गई, वहीं दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. थाना प्रभारी श्रीकिशन मीणा ने बताया कि हादसे का शिकार हुए बाइक सवार दोनों युवक सगे भाई थे. जो हेयर कटिंग कराने के लिए सिकंदरा जा रहे थे. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने : थाना प्रभारी ने बताया कि मुकुट सिंह (27) और रतन सिंह (20) पुत्र अमर सिंह निवासी लीकली को हाईवे पर कार ने टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक घायल युवक का जयपुर में इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि संवास के पास मौजूद कट से दो बाइक सवार युवक हाईवे पर चढ़ रहे थे. इस दौरान मानपुर से सिकंदरा की तरफ तेज रफ्तार में आ रही एक बोलेरो ने दोनों बाइक सवार को चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था की बाइक सवार युवक करीब 10 फीट ऊपर उछलकर कार के नीचे आ गए.