राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में बाइक पर जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल - ETV Bharat Rajasthan News

दौसा के मानपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो सगे भाइयों को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल युवक का इलाज जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2023, 7:23 PM IST

दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक बोलेरो ने बाइक सवार दो भाइयों को चपेट में ले लिया. हादसा मानपुर थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर स्थित संवास कट के पास हुआ. हादसे में एक भाई की मौत हो गई, वहीं दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. थाना प्रभारी श्रीकिशन मीणा ने बताया कि हादसे का शिकार हुए बाइक सवार दोनों युवक सगे भाई थे. जो हेयर कटिंग कराने के लिए सिकंदरा जा रहे थे. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने : थाना प्रभारी ने बताया कि मुकुट सिंह (27) और रतन सिंह (20) पुत्र अमर सिंह निवासी लीकली को हाईवे पर कार ने टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक घायल युवक का जयपुर में इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि संवास के पास मौजूद कट से दो बाइक सवार युवक हाईवे पर चढ़ रहे थे. इस दौरान मानपुर से सिकंदरा की तरफ तेज रफ्तार में आ रही एक बोलेरो ने दोनों बाइक सवार को चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था की बाइक सवार युवक करीब 10 फीट ऊपर उछलकर कार के नीचे आ गए.

इसे भी पढ़ें-बाइक सवार दंपती को कार ने मारी टक्कर, पति की मौत, ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम

हादसे का पता चलते ही आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. घटना के बाद मौके पर जमा हुई भीड़ ने हादसे के बारे में युवकों के परिजन को सूचना दी. परिजनों ने दोनों गंभीर घायल युवकों को दौसा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में दोनों युवक को जयपुर रेफर किया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details