दौसा. जिला मुख्यालय पर लालसोट बाईपास के लिए बने फ्लाईओवर पर दिन-ब-दिन एक्सीडेंट की तादाद बढ़ती जा रही है. यहां आए दिन वाहनों का एक्सीडेंट होता है अब तक दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.
शनिवार अल सुबह एक और एक्सीडेंट यहां पर हुआ है. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं दूसरा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. शव को ट्रक से निकालकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है.