राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident in Alwar: नारायणी माता मंदिर के पास कांवड़ियों से भरी टेंपो पेड़ से टकराई, एक की मौत...13 घायल

अलवर में नारायणी माता मंदिर के पास रविवार को कांवड़ियों से भरी एक टेंपो पेड़ से टकरा (Accident in Alwar) गई. हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई और 13 घायल हो गए.

Accident in Dausa
Accident in Dausa

By

Published : Jul 31, 2022, 9:03 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 9:46 AM IST

दौसा/अलवर. अलवर जिले के टहला थाने के बुर्जा तिराहे के पास रविवार देर रात कावड़ियों से भरी एक पिकअप पेड़ से टकरा (Accident in Alwar) गई. हादसे में एक कावड़िए की मौत हो गई जबकि 13 कावड़िए घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीयों की मदद से घायल कावड़ियों को बाहर निकाला और दौसा के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

बता दें, एक टेंपो में सवार कावड़िए प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नारायणी माता मंदिर से जयपुर के जयसिंहपुरा-खोर कावड़ लेकर जा रहे थे. इस दौरान एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में टेंपो असंतुलित हो गया और एक पेड़ से जा टकराया. हादसे में मनसुख योगी नाम के कावड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घायलों को रास्ते से गुजर रहे वाहनों की मदद से दौसा जिला अस्पताल भेजवाया. करीब एक दर्जन से अधिक घायलों को रेफर कर जयपुर के एसएमएस ट्रॉमा में भर्ती कराया गया है. सीनियर चिकित्सकों की टीम ट्रॉमा सेंटर पहुंची.

डीएसपी ने अस्पताल पहुंचकर लिया जायजा

पढ़ें.Road Accident in Behror: ट्रक से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत

अलवर पुलिस ने बताया कि कावड़िया जयपुर से नारायणी माता मंदिर में कावड़ लेने आये थे. नारायणी माता मंदिर में आते समय यह हादसा हुआ क्योंकि सभी लोग पिकअप गाड़ी में अंदर बैठे हुए थे. रात ज्यादा होने के कारण सभी को नींद आ गई. टहला थाना एसएचओ लक्ष्मीनारायण ने बताया कि घटनास्थल से दौसा का अस्पताल पास पड़ता है, इसलिए सभी को दौसा के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. वहीं हादसे की जानकारी कावड़ियों के परिजनों को दी गई है. उन्होंने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 1, 2022, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details