दौसा/अलवर. अलवर जिले के टहला थाने के बुर्जा तिराहे के पास रविवार देर रात कावड़ियों से भरी एक पिकअप पेड़ से टकरा (Accident in Alwar) गई. हादसे में एक कावड़िए की मौत हो गई जबकि 13 कावड़िए घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीयों की मदद से घायल कावड़ियों को बाहर निकाला और दौसा के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
बता दें, एक टेंपो में सवार कावड़िए प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नारायणी माता मंदिर से जयपुर के जयसिंहपुरा-खोर कावड़ लेकर जा रहे थे. इस दौरान एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में टेंपो असंतुलित हो गया और एक पेड़ से जा टकराया. हादसे में मनसुख योगी नाम के कावड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घायलों को रास्ते से गुजर रहे वाहनों की मदद से दौसा जिला अस्पताल भेजवाया. करीब एक दर्जन से अधिक घायलों को रेफर कर जयपुर के एसएमएस ट्रॉमा में भर्ती कराया गया है. सीनियर चिकित्सकों की टीम ट्रॉमा सेंटर पहुंची.