राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लेडी सिंघम सीमा शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि, मौत के कारणों का खुलासा करने की मांग - मौत के कारणों के खुलासा की मांग

लेडी सिंघम के नाम से मशहूर दौसा पुलिस की जाबांज सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा को दौसा वासियों ने श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही लोगों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान से मिलकर सीमा शर्मा के मौत की जांच कराकर मौत के कारणों का खुलासा करने की मांग की.

hommage to Lady Singham Seema sharma, सीमा शर्मा की मौत की जांच की मांग
लेडी सिंघम को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 19, 2021, 6:02 PM IST

दौसा. जिले में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर दौसा पुलिस की जाबांज सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा की दुर्घटना में मौत के बाद पूरा जिला गमगीन है. सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा की मौत दुर्घटना के बाद जयपुर रेफर करने के बाद अस्पताल में हुई थी. लेडी सिंघम की मौत से हर शख्स की आंखों में नमी है. ऐसे में मंगलवार को शहर के नेहरू गार्डन में सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा को लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

लेडी सिंघम सीमा श्रमिक को दी श्रद्धांजलि

इसके साथ ही लोगों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान से मिलकर सीमा शर्मा के मौत की जांच कराकर मौत के कारणों का खुलासा करने की मांग की. दौसा जिले में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर दौसा पुलिस की जाबांज सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा के दुर्घटना में मौत के बाद जिले के लोगों में गहरा दुख है. ऐसे में मंगलवार को शहर के नेहरू गार्डन में सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा को लोगों ने सभा कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें:धौलपुर का इनामी डकैत लादेन को पुलिस ने दबोचा, हो सकते हैं बड़े खुलासे

उसके बाद लोगों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान से मिलकर सीमा शर्मा की मौत के कारणों का खुलासा करने की भी मांग की. सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा दौसा जिले में कई स्थानों की इंचार्ज रह चुकी थी. वह वर्तमान में जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाने में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात थी. ऐसे में अपनी कार्यकुशलता व दबंग कार्यशैली से लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने वाली सीमा शर्मा को जिले वासी भुला नहीं पा रहे. तीन दिन पूर्व एक सड़क दुर्घटना में हुई मौत लोगों के लिए सस्पेंस बनी हुई है.

सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा की जिंदादिली उनका मधुर व्यवहार व कार्यकुशलता लोगों के दिल पर आज भी राज कर रही है. इसके चलते मंगलवार को लोगों ने सीमा शर्मा को श्रद्धांजलि देकर उनकी मौत के कारणों का खुलासा करने की मांग की. लोगों का कहना है कि लेडी सिंघम सीमा शर्मा की मौत के कारणों का जल्द खुलासा करें जिससे आए दिन जो उनकी मौत के कारणों को लेकर बयानबाजी हो रही है, उन पर पर भी रोक लगे. कई लोग सीमा शर्मा की दुर्घटना को एक साजिशन हादसा बता रहे हैं और इसकी जांच करवाने की मांग भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details