दौसा.जिले में रविवार को मुस्लिम समाज के त्यौहार बारह वफात पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर भर में तिरंगा यात्रा निकालकर हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया. मुस्लिम समुदाय के सूफी संत अन्नान ने बताया कि आज के दिन इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्ले वसल्लम का जन्म दिवस और इंतकाल दोनों ही एक साथ है. इसलिए इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग उनके जन्म दिवस और इंतकाल को उनके जीवन आदर्श के रूप में मनाते हैं.
वहीं, उन्होंने बताया कि इस दिन लोग संकल्प लेते हैं कि उनके जीवन आदर्शों को अपने जीवन में उतार कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करें. अन्नान ने बताया कि मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर के मुख्य मुख्य मार्गों से तिरंगा यात्रा निकाली है. जिसका मुख्य उद्देश्य देशभर में हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देना है और दोनों समुदाय एक होकर देश और प्रदेश के विकास के लिए आगे बढ़ेंगे.