राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारह-वफात पर तिरंगा यात्रा निकालकर दिया मुस्लिम एकता का संदेश - Barah Wafat Festival

दौसा में रविवार को मुस्लिम समाज के त्यौहार बारह वफात पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर भर में तिरंगा यात्रा निकालकर हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया.

दौसा की खबर, Hindu Muslim unity, बारह ए वफात

By

Published : Nov 10, 2019, 4:22 PM IST

दौसा.जिले में रविवार को मुस्लिम समाज के त्यौहार बारह वफात पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर भर में तिरंगा यात्रा निकालकर हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया. मुस्लिम समुदाय के सूफी संत अन्नान ने बताया कि आज के दिन इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्ले वसल्लम का जन्म दिवस और इंतकाल दोनों ही एक साथ है. इसलिए इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग उनके जन्म दिवस और इंतकाल को उनके जीवन आदर्श के रूप में मनाते हैं.

तिरंगा यात्रा निकालकर दिया मुस्लिम एकता का संदेश

वहीं, उन्होंने बताया कि इस दिन लोग संकल्प लेते हैं कि उनके जीवन आदर्शों को अपने जीवन में उतार कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करें. अन्नान ने बताया कि मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर के मुख्य मुख्य मार्गों से तिरंगा यात्रा निकाली है. जिसका मुख्य उद्देश्य देशभर में हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देना है और दोनों समुदाय एक होकर देश और प्रदेश के विकास के लिए आगे बढ़ेंगे.

पढ़ें- विवादित जमीन ट्रस्ट को, मस्जिद के लिए पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन

साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर का फैसला दिया है. उसका स्वागत करते हुए हमने यह तिरंगा यात्रा निकाली है. जिससे हिंदू मुसलमानों के बीच में जो मंदिर-मस्जिद का फैसला दीवार बना हुआ था, वह भी अब खत्म हो गया. अब दोनों समुदाय एक होकर आगे बढ़े, एक होकर देश के विकास में जुट जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details