राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत के माध्यम से जिला कलक्टर ने की अपील, हम आपकी सुरक्षा के लिए बेहतर प्रयासरत हैं - Corona cases in Dausa

राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, शुक्रवार को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया और उनसे घरों पर ही रहने की अपील की.

दौसा हिंदी न्यूज, Corona cases in Rajasthan
ईटीवी भारत के माध्यम से जिला कलेक्टर ने लोगों से घर पर रहने की अपील की

By

Published : Apr 23, 2021, 5:13 PM IST

दौसा.जिले में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर प्रशासन सख्ती अपना रहा है. शुक्रवार को ईटीवी भारत के माध्यम से जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि आवश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले, खतरा मंडरा रहा है.

ईटीवी भारत के माध्यम से जिला कलेक्टर ने लोगों से घर पर रहने की अपील की

जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया है. ऐसे में इस अनुशासन पखवाड़े की पालना करें. अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले, घर में रहें सुरक्षित रहें, सबके ऊपर कोरोना महामारी का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में घर में रहकर खुद को अपने परिजनों को सुरक्षित रखें.

पढ़ें-दौसा SP ने जनता से हाथ जोड़कर की अपील, कहा- स्थिति गंभीर, संभल जाएं और घर में रहें

उन्होंने कहा कि प्रशासन आपकी सुविधाओं के लिए पूरी तरह प्रयासरत है. प्रशासन का सहयोग करें. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से कहा कि मैं जनता से अपील कर रहा हूं ये मैसेज जनता में जाए और आप लोग बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले, जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करें और प्रशासन का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details