दौसा.जिले में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर प्रशासन सख्ती अपना रहा है. शुक्रवार को ईटीवी भारत के माध्यम से जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि आवश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले, खतरा मंडरा रहा है.
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया है. ऐसे में इस अनुशासन पखवाड़े की पालना करें. अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले, घर में रहें सुरक्षित रहें, सबके ऊपर कोरोना महामारी का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में घर में रहकर खुद को अपने परिजनों को सुरक्षित रखें.