राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Dausa : बोलेरो-बाइक की भिड़ंत में दो सगे भाईयों समेत 3 की मौत, 1 घायल - लालसोट क्षेत्र के डिडवाना गांव

दौसा में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और एक युवक की हालत नाजुक (Road Accident in Dausa) है. हादसा सोमवार शाम लालसोट के डिडवाना गांव में पीली का खाना के पास हुआ.

Road Accident in Dausa
बोलेरो बाइक की भिड़ंत में दो सगे भाई की मौत (File Photo)

By

Published : Feb 20, 2023, 9:42 PM IST

दौसा. जिले के लालसोट क्षेत्र के डिडवाना गांव में एनएच 11 पर पीली का खाना पर सोमवार शाम को बोलेरो-बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार दो भाई शामिल है. इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसे लालसोट के जिला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है.

पढ़ें:Accident in Barmer: अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो लोगों की मौत...25 घायल

लालसोट थानाधिकारी नाथूलाल मीना ने बताया कि लालसोट के रिको ऐरिया से मजदूरी के बाद एक बाइक पर कुछ युवक अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान लालसोट की ओर से आ रही एक बोलेरो और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में धाकड़या गांव निवासी रमेश पुत्र लटूर गुर्जर, रामकेश पुत्र लटूर और सवाई माधोपुर जिले के नीमोद गांव निवासी दिलराज बैरवा पुत्र रामजीलाल की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में गुढाचंद्रजी के लोदा गांव निवासी लखन पुत्र रामजीलाल गुर्जर गंभीर घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है.

पढ़ें:Road Accident in Barmer : पचपदरा में बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

दरअसल, बोलेरो और बाइक की भिड़ंत की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने 108 एंबुलेंस से चारों युवकों लालसोट जिला हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने रमेश, रामकेश और दिलराज को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह से कुछ देर हाइवे पर यातायात प्रभावित रहा. पुलिसकर्मियों ने यातायात को सुचारू कराया. वहीं, डिप्टी एसएपी अरविंद गोयल और तहसीलदार मदनलाल मीना भी जिला हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि तीनों मृतकों के शव को मुर्दाघर रखवा दिया है, मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details