राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः पंचायत परिसीमन से नाराज होकर टावर पर चढ़े तीन युवक

दौसा जिले के महुआ उपखंड के बालाहेड़ा गांव में पंचायत परिसीमन के विरोध में तीन युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गए. युवकों ने परिसीमन नहीं बदलने पर आत्महत्या की धमकी दी है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर समझाइश में लगे हैं.

youths climbed mobile tower in Balhera, dausa news, दौसा में पंचायत परीसीमन का विरोध
परिसीमन के विरोध में टावर पर चढ़े युवक

By

Published : Jan 10, 2020, 4:23 PM IST

दौसा. जिले में पंचायत परिसीमन का विवाद एक बार फिर गहरा गया. महुआ उपखंड के बालाहेड़ा गांव के तीन युवक पंचायत परिसीमन से नाराज होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गए. तीनों ने पंचायत परिसीमन से नाराज होकर मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे दी.

परिसीमन के विरोध में टावर पर चढ़े युवक

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. बताया जा रहा है कि जिले के महुआ उपखंड के बालाहेड़ा ग्राम पंचायत से बड़ाबास गांव का परिसीमन किया गया है. इस दौरान बड़ाबास को पास के ग्राम पंचायत अलीपुरा में जोड़ दिया गया. जिससे नाराज तीन युवक भूरा राम, चेतराम और एक उनका अन्य साथी पंचायत परिसीमन का विरोध करते हुए मोबाइल टावर पर चढ़ गए.

ये पढ़ेंः खबर का असर: 21 महीने बाद जागा सिस्टम, कांस्टेबल परिवार को पेंशन ऑर्डर जारी

बता दें कि घटना की सूचना पर तहसीलदार महुआ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. युवकों को समझा कर टावर से नीचे उतारने का प्रयास किया. मामले को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेशन मीणा ने बताया कि बड़ाबास गांव के कुछ युवक पंचायत परिसीमन से नाराज मोबाइल टावर पर चढ़े हैं. घटना की सूचना पर तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका है. तीनों युवक तकरीबन 20 मीटर की ऊंचाई पर है. अधिकारियों द्वारा समझाकर उतारने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details