राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीन महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप से 1 लाख के गहने उड़ाए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - Dausa hindi news

दौसा में एक दिव्यांग ज्वेलर को चकमा देकर तीन महिलाओं ने करीब 1 लाख रुपए कीमत के आभूषण पार कर दिए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

theft in jewelery shop, Dausa hindi news
दौसा में एक दिव्यांग ज्वेलर से ठगी

By

Published : Dec 30, 2020, 2:41 PM IST

दौसा. जिले में एक सोने की दुकान से करीब 1 लाख रुपए की सोने की ज्वेलरी लेकर तीन महिलाएं फरार हो गई. सुनार को महिलाओं ने अपनी बातों में फंसाकर वारदात को अंजाम दिया. सुनार को ठगी का पता दुकान बंद करने पर रात को चला.

दौसा में एक दिव्यांग ज्वेलर से ठगी

पीड़ित ज्वेलर के अनुसार दुकान से 4 जोड़ी सोने के झुमके, कानों की बालियां गायब है. मंगलवार को पीड़ित लाल मोहम्मद व्यास मोहल्ला निवासी ने वारदात के संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया. पीड़ितने बताया कि वह अपने भाई के साथ दुकान पर बैठा था. इस दौरान तीन महिलाएं चुटकी खरीदने आई और खरीदारी करते हुए उसने तीनों ने अलग-अलग ज्वेलरी दिखाने की डिमांड की और दोनों भाइयों को बातों में लगा लिया. इसी दौरान उन्होंने 4 जोड़ी सोने के टॉप्स, सोने की 4 बालियां पार कर ली.

ज्वेलर को घटना का पता शाम को चला, जब दुकान बंद करते समय ज्वेलरी चेक की तो ज्वेलरी कम होने पर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें महिलाएं माल पार करती नजर आई है. वारदात को लेकर आसपास के ज्वेलर्स में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें.जयपुरः दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 8 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद

पीड़ित लाल मोहम्मद का कहना है कि पहले भी करीब दो साल पहले मेरे साथ इस तरह की वारदात हो चुकी है. जिसमें पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था लेकिन उस मामले में भी पुलिस ने अभी तक भी कोई सुराग नहीं जुटा पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details