राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा : बदमाशों ने तीन अलग-अलग वारदातों को दिया अंजाम...सरकारी जीप भी ले भागे - तीनों मामलों की जांच

दौसा के सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने तीन अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया. हालांकि, इन मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस को दो मामलों में काफी हद तक सफलता हासिल हुई है. बावजूद इसके, बदमाशों पर कार्रवाई अभी बाकी है.

dausa news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  दौसा की खबर,  सदर पुलिस थाना,  दौसा में चोरी,  दौसा में अपराध
दौसा में अपराध

By

Published : Aug 26, 2020, 4:48 PM IST

दौसा. जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई. मंगलवार रात सदर थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर बने खनन विभाग के कार्यालय से भी बदमाश विभाग की सरकारी जीप को चोर चुराकर ले गए.

सदर थाना क्षेत्र में चोरों की धमाचौकड़ी

वहीं, क्षेत्र के भांडारेज की ढाणी से तीन भैंस और एक बछड़े को चुराकर भागने में कामयाब रहे. तीसरी घटना में थाना क्षेत्र के बरखेड़ा में एक घर में खड़ी तीन मोटरसाइकिलों को अज्ञात लोगों ने जला दिया. जिसमें तीनों मोटरसाइकिल जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई.

पढ़ेंःअच्छी पहल : स्कूलों से ड्रॉप आउट हुए प्रवासी मजदूरों के बच्चे पूरे साल ले सकेंगे Admission

हालांकि, तीनों मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस को दो मामलों में काफी हद तक सफलता हासिल हुई है. इन सभी मामलों को लेकर सदर थाने की ड्यूटी ऑफिसर महादेव सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को डीओ ड्यूटी कर रहे थे, इस दौरान मंगलवार रात तीन अलग-अलग वारदातें हुई. जिसके बाद उन्होंने तीनों वारदातों में कार्रवाई शुरू की.

ड्यूटी ऑफिसर ने कहा कि खनन विभाग के जीप चोरी मामले में वहां पर छह गार्ड ड्यूटी के लिए तैनात थे, लेकिन उसके बावजूद चोरी होना इस मामले में कहीं न कहीं गार्डों की लापरवाही नजर आती है. जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, जीप को बरामद कर लिया गया है.

भांडारेज की भैंसों की चोरी प्रकरण में अपनी टीम के साथ पीछा करते हुए आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक भैंस और बछड़ा तो सही सलामत बरामद कर लिया गया, लेकिन जब चोरों का पीछा किया तो उन्होंने अपनी गाड़ी को तेज स्पीड से हाईवे पर भगा कर ले गए. जिसकी वजह से चलती गाड़ी में से दो भैंसों के गिर जाने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंःभारतीय किसान संघ ने की प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, रखी ये मांग

तीसरे प्रकरण में बरखेड़ा में घर के कमरे में खड़े तीन मोटरसाइकिलों को अज्ञात लोगों ने जला दिया. इस मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया किसी आपसी रंजिश का मामला लग रहा है. फिलहाल पूरे मामले की जांच के बाद ही घटना की जानकारी मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details