राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में राज्य स्तरीय सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, जयपुर टीम विजेता

दौसा शहर के राजेश पायलट स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय बालक-बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को संपन्न हुआ.

Junior Tennis Ball Cricket Competition, जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता,

By

Published : Aug 4, 2019, 9:24 PM IST

दौसा.शहर के राजेश पायलट स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय बालक-बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को संपन्न हुआ. बालक वर्ग में जयपुर टीम विजेता रही तो उप विजेता मेजबान टीम दौसा रही. वहीं बालिका वर्ग में जयपुर ने चैंपियनशिप पर कब्जा किया.

दौसा में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन

बता दें कि बालक-बालिका दोनों ही वर्ग में जयपुर की टीमों ने विजय परचम लहराया है. वहीं विजेता और उप विजेता टीमों को पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा और पूर्व आरपीएससी सदस्य विनोद बिहारी शर्मा और एडीएम लोकेश मीणा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

प्रतियोगिता को लेकर पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने राजस्थान सरकार का टेनिस बॉल को स्कूली शिक्षा में शामिल करने को लेकर आभार व्यक्त किया. साथ ही राजस्थान के 3 खिलाड़ी भारत की क्रिकेट टीम में शामिल होने पर खुशी जाहिर की.

यह भी पढे़ं : जोधपुर एम्स में हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटी को दी किडनी

पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा कि जब तक खिलाड़ियों को हम संसाधन नहीं उपलब्ध कराएंगे, उनको कोचिंग नहीं देंगे, तब तक प्रतिभाएं कैसे निकलेगी. उन्होंने कहा कि गांवों और शहरों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें उभारने के लिए एक मौका देने की जरूरत है जो कि अब प्रदेश सरकार दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details