दौसा.भारतीय जनता पार्टी ने बागियों से बचने के लिए प्रत्याशियों को अंतिम समय सिंबल दिए, लेकिन भाजपा के लिए यह दांव उल्टा पड़ गया. 3 प्रत्याशियों को इस बात की सूचना भी नहीं थी कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में अपना पार्षद प्रत्याशी बनाया है, जिसके चलते 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी दाखिल नहीं किया. एक प्रत्याशी का नामांकन तीन संतान होने के कारण रद्द हो गया. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के पास 55 वार्डों में से 4 वार्ड पूरी तरह खाली रह गए हैं.
भाजपा ने वार्ड 14 से जवाब खान, वार्ड 34 से फेमिदा बेगम, वार्ड 35 से मुर्स्लीम को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन तीनों ही प्रत्याशियों को नामांकन के दूसरे दिन इस बात का पता चला कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है, जिसके चलते वह अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए. गौरतलब है कि तीनों ही सीटें अल्पसंख्यक समुदाय की है. ऐसे में तीनों ही मुस्लिम प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने से वंचित रह गए हैं.