राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा : मतदान को लेकर अधिकारी संवेदनशील, कर रहे सभी केंद्रों का दौरा

दौसा में पंचायती राज चुनाव को लेकर तीसरे चरण का चुनाव मंगलवार को कराया जा रहा है. वहीं, जिले में दो पंचायत समितियों के 49 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है. जिसको लेकर दौसा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का दौरा किया.

दौसा न्यूज, राजस्थान न्यूज, dausa news, rajasthan news
अधिकारी कर रहे मतदान केंद्रों का दौरा

By

Published : Oct 6, 2020, 2:34 PM IST

दौसा. प्रदेश में पंचायत चुनाव का तीसरा चरण है और इस चरण के तहत दौसा जिले की दो पंचायत समितियों के 49 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है. मंगलवार को मतदान केंद्रों का दौरा करने के लिए दौसा कलेक्टर पियूष समारिया और पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल फील्ड में दौरा करने निकले. इस दौरान एसपी और कलेक्टर ने दुब्बी, कैलाई, सिकंदरा, बहरावंडा सहित करीब एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का दौरा किया.

अधिकारी कर रहे मतदान केंद्रों का दौरा

साथ ही कलेक्टर और एसपी के सामने ही सिकंदरा मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई. वहीं जब कलेक्टर और एसपी ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को देखा तो इसके बाद वहीं मौजूद सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर सोसल डिस्टेंस का पाल न करवाने के निर्देश दिए गए. चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने कहा कि जिले के सभी अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लेवल के पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं.

पढ़ें:बीकानेर: बज्जू और लूणकरणसर के पंचायत चुनाव में मतदान के लिए वोटरों में उत्साह

साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस का जाब्ता सभी मतदान केंद्र पर तैनात मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करवाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना गाइडलाइन के पालना के लिए भी पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details