राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: 2 दिन में दूसरी बड़ी चोरी की वारदात, तकरीबन 10 लाख रुपये के मोबाइल पार - Robbery in Dausa

दौसा जिला मुख्यालय पर लगातार 24 घंटे में दूसरी चोरी की वारदात सामने आई. इस बार चोरों ने मोबाइल की दुकान को निशाना बनाया और करीब 8 से 10 लाख के मोबाइल चोरी कर फरार हो गए. बता दें कि चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Thieves steal mobile worth Rs 10 lakh, 10 लाख रुपये के मोबाइल चोरी, दौसा न्यूज
दौसा में चोरों ने उड़ाए 10 लाख रुपये के मोबाइल

By

Published : Dec 23, 2019, 11:28 AM IST

दौसा.पुलिस गश्त को धता बताते हुए चोरों ने एक बार फिर 24 घंटे के अंदर चोरी की दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया. शनिवार देर रात हुई तकरीबन 15 लाख रुपए की मोबाइल चोरी की घटना से पुलिस अभी तक उबर भी नहीं पाई थी, कि रविवार देर रात चोरों ने मोबाइल की दूसरी दुकान को निशाना बनाया.

दौसा में चोरों ने उड़ाए 10 लाख रुपये के मोबाइल

कोतवाली थाना क्षेत्र के बालाजी मोबाइल पॉइंट को निशाना बनाते हुए चोरों ने रात को मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर तकरीबन 8 से 10 लाख रुपये के मोबाइल चुरा कर ले गए. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है. दुकान मालिक मनोज विजय का कहना है कि शनिवार देर रात दुकान बंद करके घर जाने के बाद तकरीबन 1:00 बजे बाद चोरों ने उसकी दुकान को निशाना बनाया. दुकान में रखे सभी मोबाइल कंपनियों के स्मार्टफोन और सर्विस के लिए कस्टमर के आए सारे फोन भरकर ले गए. जिसमें तकरीबन 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान होना लग रहा है.

सीसीटीवी फुटेज में चोरों की शक्ल साफ नजर आ रही है. मामले को लेकर कोतवाल श्री राम मीणा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में देखने पर दोनों घटनाओं के आरोपी अलग-अलग नजर आ रहे हैं. जल्द ही इनकी जांच पड़ताल कर हिरासत में लिया जाएगा. लेकिन सोचनीय विषय है कि महज 24 घंटे में कोतवाली थाने के पास दो बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया . और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है .

यह भी पढ़ें- CAA विरोध प्रदर्शनः राजधानी में इंटरनेट, मेट्रो और ट्रांसपोर्टेशन बंद; जनता बेहाल

24 घंटे में चोरी की दो बड़ी वारदात होना साफ जाहिर कर देता है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म होता जा रहा है. बता दें कि शनिवार देर रात कोतवाली से महज 200 मीटर दूरी पर हुई मोबाइल दुकान की चोरी को लेकर पुलिस अभी तक चोरी का सुराग लगाने का प्लान ही बना रही थी तभी कोतवाली थाने से महज 1 किलोमीटर दूरी पर दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. दोनों ही चोरियों में आरोपी सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहे हैं, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में सफल होती नजर नहीं आ रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details