दौसा.चोरी का मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां गोपाल विहार कॉलोनी निवासी लखेरा फैमिली एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी. ऐसे में बुधवार रात को चोरों ने सूना मकान देखकर निशाना बनाया. मकान में रखी नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गए.
मामले का पता गुरुवार को चला, जब पीड़ित दंपती शादी समारोह से लौटकर वापस दौसा पहुंचे. वह घर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था. ऐसे में पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी. कोतवाली पुलिस के हेड कांस्टेबल रामस्वरूप ने बताया, गोपाल विहार कॉलोनी में पवन लखेरा के सूने मकान को बुधवार रात चोरों ने निशाना बनाया. सूने मकान से चोर 1 लाख के करीब नकदी, सोने का हार, सोने की चेन और एलईडी टीवी सहित कई सामान पार कर ले गए.
पीड़ित पवन लखेरा का परिवार बुधवार रात उसके भतीजे की शादी में प्रतापगढ़ (अलवर) गाया हुआ था. सुबह पड़ोसी ने सूचना दी कि तुम्हारे मकान का ताला टूटा हुआ है, जिस पर प्रतापगढ़ से पवन लखेरा अपने परिवार सहित अपने दौसा मकान पर पहुंचा. अंदर देखा तो ताला टूटे हुए मिले, जिस पर अंदर सामान संभाला तो बच्चों के बैग तक चोरों द्वारा खंगाले गए हैं.
यह भी पढ़ें:राजधानी में सक्रिय हुई ब्रांडेड जूते चुराने वाली गैंग
चोरों के द्वारा अलमारी में रखे सोने की चेन, सोने का हार और 1 लाख दस हजार रुपए नगद व एलईडी टीवी चोर चुरा ले गए. मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने शिकायत दी है, जिसमें मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा. वहीं पीड़िता मधु लखेरा का कहना है, बुधवार को ही वह शादी में गए थे और एक रात ही मकान सूना था. ऐसे में चोरों ने एक ही रात में घर को निशाना बनाकर लाखों रुपए की ज्वेलरी, नकदी और एलईडी कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया. ऐसे में तकरीबन 3 से 4 लाख का नुकसान हुआ है.