राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चोरों के हौसले बुलंद, कोतवाली थाने से 100 मीटर दूरी पर तीन दुकानों के तोड़े ताले - दौसा में दुकानों में चोरी

कोरोना के चलते लागू कर्फ्यू और पुलिस की गश्त को धता बताते हुए चोरों ने कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक साथ तीन दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. एक कास्मेटिक की दुकान से चोरों ने 20 हजार रुपये नगद और 1 लाख रुपये से अधिक का कास्मेटिक का सामान पार कर दिया.

theft in a cosmetic shop in Dausa, theft in shops in Dausa
चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर की चोरी

By

Published : Apr 15, 2021, 2:05 PM IST

दौसा. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कोरोना के चलते जिला मुख्यालय सहित सभी बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है और पुलिस रात भर गस्त करती है. उसके बावजूद भी दौसा जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक साथ तीन दुकान दुकानों के ताले तोड़कर चोर एक कॉस्मेटिक की दुकान से 20 हजार रुपये नगद व 1 लाख रुपए से अधिक का कॉस्मेटिक सामान लेकर फरार हो गए.

चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर की चोरी

कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक साथ तीन दुकानों के ताले टूटने की हुई इस वारदात से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि जब पुलिस थाने के करीबी लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो कॉलोनियों में लोगों को पुलिस किस तरह सुरक्षा प्रदान करेगी. चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया, जिसमें से चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़ करीब 20 हजार नगद और 1 लाख का कॉस्मेटिक सामान चोरी किया. बदमाशों ने दो अन्य दुकानों के ताले व शटर तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया.

पढ़ें-जयपुर में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के घर से 20 लाख रुपए चोरी

वैसे तो शहर के बीचों-बीच कोतवाली थाना स्थित है, लेकिन इस घटना से जाहिर हो जाता है कि चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है. बेखौफ चोर कोतवाली थाने से महज 100 मीटर दूर तीन दुकानों के ताले व शटर तोड़ते रहे हैं और दौसा पुलिस का गश्ती दल कुंभकरण की नींद सोता रहा. सूचना पर कोतवाली थाने के ड्यूटी अधिकारी छोटेलाल एसबीआई कटला पहुंचे और वारदात की जांच पड़ताल शुरू की. फिलहाल पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details