दौसा. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कोरोना के चलते जिला मुख्यालय सहित सभी बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है और पुलिस रात भर गस्त करती है. उसके बावजूद भी दौसा जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक साथ तीन दुकान दुकानों के ताले तोड़कर चोर एक कॉस्मेटिक की दुकान से 20 हजार रुपये नगद व 1 लाख रुपए से अधिक का कॉस्मेटिक सामान लेकर फरार हो गए.
कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक साथ तीन दुकानों के ताले टूटने की हुई इस वारदात से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि जब पुलिस थाने के करीबी लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो कॉलोनियों में लोगों को पुलिस किस तरह सुरक्षा प्रदान करेगी. चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया, जिसमें से चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़ करीब 20 हजार नगद और 1 लाख का कॉस्मेटिक सामान चोरी किया. बदमाशों ने दो अन्य दुकानों के ताले व शटर तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया.